IPL 2018: MS Dhoni to get huge amount as captain in Chennai Super Kings | वनइंडिया हिंदी

2017-12-22 61

In the upcoming season of IPL in year 2018, Chennai Super kings and Rajasthan Royals team is to do comeback after 2 yrs of ban. Now as the IPL auction is coming soon, Chennai Superkings team finally revealed that MS Dhoni will be the captain of team. Along with this team officers also declared that the team is going to retain MS Dhoni along with Suresh Raina and Ravindra Jadeja. If you don't know how much amount Dhoni will be paid during the IPL's 11th season, checkout this video. We have bought all the details for our viewers.

चेन्नई सुपर किंग्स टीम और राजस्थान रॉयल्स टीम आईपीएल 2018 में वापसी करने वाली है. 2 साल के इंतज़ार और बैन के बाद इन दोनों टीम का मैदान पर उतरना यकीनन दिलचस्प होगा. चेन्नई सुपर किंग्स की बात करें तो, अधिकारियों ने बताया कि टीम के कप्तान धोनी ही होंगे. इसके अलावा टीम ने सुरेश रैना और रविन्द्र जडेजा को टीम में रिटेन किया है. वहीं आश्विन को भी जल्द ही टीम में लिए जानें की उम्मीद है. जानें दोबारा वापसी करने वाली चेन्नई सुपर किंग्स कप्तान धोनी को कितने रूपए देने वाली है.